मुख्य सपांदक भरत दयलानी
पांच साल बाद देसाईगंज नगर परिषद देसाईगंज आखीर निंद से जागा
पिशले पांच सालो देसाईगंज नगर परिषद सिंधी कॉलोनी के लोग रोड की समस्याओ झुज रहे थे लेकीन प्रशासन की निंद इतनि गहरी थि की उनके सामने कुंभकर्ण की निंद भी कमजोर पड गये, पांच साल बाद एन नगर परिषद के चुनाव के नजदिक आणे से सिंधी कॉलोनी के रोड का काम शूर किया जा रहा है, लेकीने सिंधी कॉलोनी देसाईगंज के लोग इससे खुश नही है, लोगो मे चरच्याए शूरु हो गये है क्या प्रशासन को अभि चुनाव के समय इस रोड की याद आई है,जनता को खुश करणे के लिये एन चुनाव के समय ही रोड का काम क्यो शुरू किया जा रहा है, वही कुश लोगो कहना है इसी डांबरी रोड की थुकपालिश की जायेगी सिर्फ दिखाने के लिये, वही कुश लोग रोड बनाणे का विरोध इस लिये भी कर रहे है की रोड सिमेंट का हो, सिंधी कॉलोनी की जाणे माने व्यापारी *विक्की खत्री ने कहा* की इस रोड का हम विरोध करेंगे नगर परिषद इसी डांबरी रोड के उपर डांबरीकरण कर रही है ये रोड पहले से ही काफी उंचा है जीस वजह से बारिष के समय रोड का पाणी घरो मे घुसता है,और घर के नलो का पाणी बाहेर निकालने मे काफी दिकतो का सामना करना पडता है, पहले से ही समस्या है और इस रोड के उपर डांबरीकरण करेंगे तो और जादा उंचा रोड हो जायेगा, पाणी घरो मे जायेगा अगर रोड बनाना ही है तो पुरा रोड तोड कर फिरसे बनाये, वरणा हम इस रोड का विरोध करेंगे, हमारे सिंधी कॉलोनी के साथ भेदभाव किया जा रहा है,
आंबेडकर वॉर्ड,माता वॉर्ड, कस्तुरबा वॉर्ड,नैनपूर,विर्षी वॉर्ड,हेटी वॉर्ड हनुमान वॉर्ड मे सिमेंट रोड बनाया गया है, लेकीन सिंधी कॉलोनी के रोड थुकपालिश कर उसी के उपर डाबरीकरण किया जा रहा है ऐसा भेदभाव क्यो, सिंधी कॉलोनी की जनता क्या टॅक्स नही भरती जो ऐसा भेदभाव हमारे साथ किया जा रहा है, रोड बनने समय ठेकेदार कीस तरह से रोड बना रहा है इस और कॉलोनी के लोग खुद खडे होकर देखेगे जनता अब जागृत हो गइ है, अब हमे कोई बेवखुफ नही बना सकता ऐसी चरच्याए सिंधी कॉलनी की गली गली मे शूरु है ,देखते है रोड किस क्वालिटी का बनेगा,बनेगा भी या विरोध होगा इस और सभी की नजर है