500 मीटर का जो रोड बन चुका है इस रास्ते को प्रशासन चाहे तो मोटार सायकल और छोटे गाडीयो के लिये शूरु कर सकती है,सदाम पंचर की दुकान से लेकर रामाणी के ऑफिस से होते हुये ये रास्ता क्लीअर है।बने हुये 500 मीटर के रोड पर फाटक के पास अगर 5,6 छोटे पोल लगा दिये जाये तो यहासे आसानी से मोटार सायकल और छोटी गाडीयो जा सक्ती है।जीससे शहर के नागरिको को बडी राहत मिलेगी ये न्युज देसाईगंज संघर्ष न्यूज मे लगते ही प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और दखल दि और आखीर इतने साल से जीस बायपास रास्ते को लेकर नागरिक परेशान थे आज वो रास्ता आखीर कार शुरु हो गया अब जाकर शहर के नागरिको को कुछ राहत मिलेगी

