जुनी वडसा शास्त्री वॉर्ड मे पाणी टंकी होणे के बावजुद भी जनता को पाणी के लिये झुजना पड रहा है।देसाईगंज नगर परिषद अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 9 मे जुनी वडसा प्रमुख वॉर्ड है यहा की आबादी बढने के साथ ही इलाके मे पेयजल की समस्या विकराल हो गई है।जुनी वडसा मे जहा पाणी टंकी बनी है वहा आसपास ही पाणी थोडा बहोत आ रहा है,बाकी जगह शास्त्री वॉर्ड चव्हाण वॉर्ड के तरफ पाणी की बहोत जादा तकलीफ यहा के नागरिको को हो रही है,
गर्मी आते ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र मे पेयजल की समस्या गहराने लगती है जिसे दूर कराणे के लिये भले ही प्रशासन दावा करता हो,लेकीन हकीकत कुछ और ही बया करती है।
स्थानिय लोगो का कहेना है की पाणी की समस्या सभी को पता है, गाव के लोगो ने बहोत प्रयास किये लेकीन प्रशासन मे बैठे जीमेदारो ने अपना काम नही किया, वही आम आदमी पार्टी के वामन पगारे व नाजूक लुटे ने कहा है जुनी वडसा शास्त्री वॉर्ड, चव्हाण वॉर्ड की पाणी समस्या का जलदी हल निकाला जाये अन्यथा आम आदमी पार्टी के शेकडो कार्यकर्ताओ के साथ नगर परिषद के सामने धरना आंदोलन करेंगे..
????????
जुनी वडसा पाणी टंकी