#mahavitaran# देसाईगंज:देसाईगंज शहर मे सिंधी कॉलोनी से महावितरण के डब्बे लगाये जा रहे है जिसमे बिजली के मीटर लगाये जा रहे संबधित कमरचाऱ्यो से बात करने पर बताया जा रहा है ये केवल बिजली की चोरी रोकने के लिये शहर मे लगाये जा रहे है इसका स्मार्ट प्रीपेड मीटर से कोई लेना देना नही है, लेकीन यहा की जनता एक कदम आगे का सोचती है शहर गली नुकर मे आम जनता की बाते चल रही है ये महावितरण का प्रीपेड प्रि प्लान है पहले तो ये मीटर लगा दिये जायेंगे कूछ समय बाद यही स्मार्ट मीटर लगा कर जनता को चुना लगाया जायेगा, चर्चा ये भी है की एक स्मार्ट मीटर की किंमत 11500 रुपये है जो शुरू मे जनता
से नही लिया जायेगा लेकीन कूछ समय बाद स्मार्ट मीटर के पुरे पैसे आम जनता से ही लिये जायगे,एक कर्मचारी का कहेना है की उनके क्वार्टर मे सबसे पहले स्मार्ट मीटर ट्रायल के लिये लागाया गया है जिसका बिल 2 महिने से आया नही,ये भी नही समझ रहा की आखिर इस स्मार्ट मीटर की रीडिंग केसी समझी जाये, बरहाल सभी चर्चाओ के बीच आगे जनता इसके विरोध मे आयेगी या फिर महावितरण अपना प्रि प्लान सम्राट प्रीपेड शहर मे लगायेगा ये आने वाला समय बतायेगा…