✍️देसाईगंज:गडचिरोली जिल्हे के देसाईगंज शहर से कुछ ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती है, जिससे हर कोई देखकर हैरान है. तस्वीरों में हर तरफ सिर्फ सुवर (डुक्कर) की लाशें ही लाशें दिख रही हैं. दूर-दूर तक जहां भी नजर डालिए सिर्फ लाशें ही लाशें. देसाईगंज शहर के आरमोरी रोड पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के पास डमिंग यार्ड के कचरे मे 20 से ज्यादा मरे हुये सुवर दिखाई दे रहे,आम आदमी पार्टी देसाईगंज के कार्यकर्ताओ ने यहा के डम्पिंग यार्ड के कचरे को शहर के बाहेर फेकणे की मांग नगर परिषद मे रखी थि, यहा लगातार आज तिसरे दिन आप के कार्यकर्ता डम्पिंग यार्ड के कचरे को देखणे गये तो डमिंग यार्ड मे 20 से जादा मरे हुये सुवर दिखाइ दिये जो खुले मे फेके हुये दिखाइ दिये जिसकी वजह से इतनी बदबू फैली है की मेन रोड तक इसकी बदबू आ रही है, यहा लोगो का ठहरना दुश्वार हो रहा है.आप के कार्यकर्ताओ को देख नगर परिषद की कचरा गाडी ने यु टर्न लिया जेसे कचरा गाडी के चालक को मीडिया का कॅमेरा दिखा चालक ने बिना कचरा फेके ही गाडी वापसी ले ली और गाडी का यु टर्न ले लिया, बरहाल देखते है नगर परिषद इस डम्पिंग यार्ड को शहर से दूर कब शिफ्ट करेगा देसाईगंज के नागरिको को कबतक इस डमिंग यार्ड से निजाज मिलेगा,
✍️ गडचिरोली: नक्षलवादी मुख्य प्रवाहात परतल्याने आशेचा नवा किरण दिसू लागला आहे. वास्तविक, येथील पोलिसांनी आत्मसमर्पण केलेल्या ४८ नक्षलवाद्यांना अलीकडेच स्थापन झालेल्या लॉयड्स मेटल्स...
गडचिरोली., 9 जानेवारी (हिं.स.)।छत्तीसगड मधील एनडीटीव्ही चे पत्रकार मुकेश चंद्राकर यांची नुकतीच खाण माफियांनी निघृण हत्या केली. महाराष्ट्रातही असे अवैध धंदे करणाऱ्या माफियांची पत्रकारांना...