देसाईगंज मे हर दिन असंख्य नागरिक कार्यालय मे आकर पक्ष प्रवेश कर रहे है,शहर के बाद अब ग्रामिनो ने भी आप कार्यालय का रुख किय है।आम आदमी पार्टी जबसे राष्ट्रीय पार्टी घोषित हुई है तबसे ग्रामिनो मे भी काफी उत्साह नजर आ रहा है,जिल्हा परिषद,पंचायत समिती के चुनावो को लेकर उत्साह अभी से नजर आ रहा है, शेकडो ग्रामीण महिलाये व पुरुष देसाईगंज कार्यलय मे आकार पक्ष प्रवेश कर रहे है, ग्रामिनो का उत्साह देख कर लग रहा है,इसबार देसाईगंज मे त्रिकोणी मुकाबला होणे जा रहा है।लोग चुनाव के तारीख का इंतजार कर रहे है।आज शेकडो महिला व पुरषोने आम आदमी कार्यालय आकर प्रकाश जिवानी के नेतृतव मे पक्ष प्रवेश किया,रमेश सीताराम शेंडे, संजय सुधा मेश्राम, रमेश भिवाजी मेश्राम, रेखा रमेश मेश्राम, अनिता संजय मेश्राम, पुष्पा रमेश शेंडे, कुंदा शेंडे, सीमा शेंडे, रिता कांबरे, दर्शना नेवारे,सायता नेवारे,लता गायकवाड, कोमल नेवारे, कमल मेश्राम, कमल नेवारे, कुंदा नेवारे,संगीता सोनवाणे,मनोरमा मेश्राम,मालन कांबरे,काजल जांभुरकर, माधुरी नेवारे, वच्छला नेवारे,सचिन कांबरे,सीमा मेश्राम आदी ने पक्ष प्रवेश किया, साथ ही आम आदमी पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

आम आदमी पार्टी कार्यलय मे पक्ष प्रवेश

बोडधा गाव मे पक्ष प्रवेश
?????????????????????????????????????