देसाईगंज की सडको को लेकर लगता है नागरिको मे गुस्सा है।प्रभाग क्रमांक सात मे जो रोड बन रहे है इसमे लोग संतुष्ट नही है। रोड को लेकर देसाईगंज के प्रतिष्ठत व्यापारी विकी खत्री ने नागपूर अधिवेशन मे इस बात को उठाणे की बात कही थि।अब समाजवादी पार्टी के जिल्हा कार्यकारणी सदस्य फैजान पटेल भी इस मुद्दे को ये एक गंभीर विषय है कहा।फैजान पटेल का केहना है जब देसाईगंज शहर के बाकी वॉर्ड की सडके सिमेंट की बनी है तो फीर प्रभाग क्रमांक सात की सडको के उपर केवल डांबरीकरण किया जा रहा है ये बात कुश हजम नही हो रही है।इस तरह की सडको मे एक साल के अंदर गढे होना चालू हो जायेगे और फीर से रोड की हालत खस्थाहाल हो जायेगी। इसलीये अभी से प्रभाग क्रमांक सात की सडको को सिमेंटीकरण करना चाहीये।सिमेंट रोड की लाइफ काफी जादा है और जनता को सालो तक परेशानी नही होगी।
रोड का काम अगर थुकपालिश का दिखा तो हम इस रोड को लेकर आंदोलन करणे के लिये भी पिशे नही हटेगे फैजान पटेल ने कहा जरूरत पडणे पर नागपूर अधिवेशन मे भी इस बात को रखेगे..