देसाईगंज:राजनीति के चाणक्य ने फिर चली अपनी चाल,देसाईगंज न.प चुनाव मार्च एप्रिल मे आने का आकलन लगाया जा रहा है, जैसे जैसे न. प चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे शहर मे चर्चाओ को दौर हर वार्ड मे शुरू हो गया है।हर कोई अपनी आगे की रणनीति बनाने मे लगा हुआ है, वही देसाईगंज मे राजनीतिक के चाणक्य कह जाने वाले श्रीचंद डेगानी ने फिर से अपनी चाल चली है।कुछ दिन पहले श्रीचंद डेंगानी ने देसाईगंज न.प मे परिवर्तन की बात कही थी,परिवर्तन की बात करते ही शहर के प्रभाग सात मे हलचल शुरू हो गई थी, और अब एक बार फिर से श्रीचंद डेंगानी ने अपना हुकुम का एका उतारने की बात कही है,कुछ समय पहले स्व.डॉ. पापडकर जी को अपना समर्थन देकर उन्हें जिताने की बात डेंगानी ने कही उसी रननीति को जारी रख अपना हुकुम का ईका मैदान मे उतारने की बात कही है,डेंगानी राजनीतिक के मंझे हुये खिलाड़ी है इसमें कोई दो राय नही है,डेंगानी अपने परम मित्र विर्शी वार्ड के प्रोपर्टीडीलर बावने जी को प्रभाग क्रमांक सात में उतारकर सपोर्ट करने की बात कही है।देखते आगे ये चाणक्य और कोनसा खेल खेलते है, लगता है इसबार डेंगानी बड़ा खेला करणे वाले है।
✍️ गडचिरोली: नक्षलवादी मुख्य प्रवाहात परतल्याने आशेचा नवा किरण दिसू लागला आहे. वास्तविक, येथील पोलिसांनी आत्मसमर्पण केलेल्या ४८ नक्षलवाद्यांना अलीकडेच स्थापन झालेल्या लॉयड्स मेटल्स...
गडचिरोली., 9 जानेवारी (हिं.स.)।छत्तीसगड मधील एनडीटीव्ही चे पत्रकार मुकेश चंद्राकर यांची नुकतीच खाण माफियांनी निघृण हत्या केली. महाराष्ट्रातही असे अवैध धंदे करणाऱ्या माफियांची पत्रकारांना...