# desaiganj nagar parishad election देसाईगंज:जैसे जैसे समय बितता जा रहा है वेसे वेसे युवा चेहरे सामने आ रहे है, देसाईगंज प्रभाग सात मे कुछ नए चेहरो ने भी पिछले दिनो प्रभाग क्रमांक सात मे नगर परिषद चुनाव लडणे की बात की थि,अब जैसे ही दिन बित रहे है शहर के प्रतिष्ठत युवा चेहरे चुनाव लडने की बात कर रहे है।देसाईगंज शहर के प्रतिष्ठत व्यापारी एक बडे पक्ष के तडफदार युवा चेहरे प्रभाग क्रमांक 2 से प्रिंस अरोरा ने चुनाव लडने की इच्छा जताई है।प्रिंस अरोरा देसाईगंज शहर के जाणे माने युवा चेहरा है जो आसानी से जीत हासील कर सकते है,प्रिन्स अरोरा ने कहा अगर टीकीट नही मिली तो वो अपना शक्तीप्रदर्शन करेंगे और अपक्ष से या कोई बडे पक्ष से भी चुनाव लड सकते है,परिवर्तन सृष्टी का नियम है और परिवर्तन बहोत जरुरी है।
मेने अपने पक्ष के लिये देसाईगंज शहर मे बहोत मेहनत की है,और अब समय आणे पर पक्ष ने युवा लोगो को भी चान्स देना चाहीये,अगर हमे टीकीट नही मिली तो हमे मेहनत करके क्या फायदा फिर,हम अपने दम पर लडेगे भी और जितेंगे भी प्रिन्स अरोरा ने कहा।
????????????????
