#desaiganj bhumigat pul#np#relve#✍️देसाईगंज:देसाईगंज के भूमिगत पुल को लेकर हाली मे कांग्रेस पार्टी देसाईगंज ने भुमिगत पुल पर बेश्रम के पेड लगाकर आंदोलन किया था,देसाईगंज के अनेक पक्षो के तरफ संबधित विभागो को निवेदन दिये गये आंदोलन किये गये परंतु भूमिगत पुल की पानी की समस्या का हल अभीतक नही निकाला गया है,आज दिनांक २० जुलाई
सुबह से बारिष की वजह से पुल का पानी इतना भर गया था की पुल के पास बेरिकेट लगाकर यहा का रास्ता बंद रखा गया था, जिस वजह से सभी छोटी बडी गाड़िया कब्रस्थान बायपास रोड से आने जाने लगे सेकडो गाडिया एक साथ ईसी बायपास रोड पर आने के वहज से रास्ता कई घण्टो तक जाम हो गया था,इसके चलते
नागरिकों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है,वही कुछ गाड़िया जाम के वजह से वापसी जा रहे थे जिससे दो गाड़िया आपसी मे टकराते टकराते बची बडा हादसा भी हो सकता था नगर प्रशासन के गलत नियोजन के वजह से शहर के नागरिकों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है,शहर के नागरिकों की मांग है जल्द से जल्द भूमिगत पुल की समस्या हल की जाये…
✍️गडचिरोली दि. 22: राज्याच्या मुख्य सचिव सुजाता सौनिक यांनी आज गडचिरोलीत प्रशासकीय यंत्रणेचा आढावा घेतांना जिल्ह्यातील विकास कामांना गती देत त्या पूर्ण वेगाने पूढे...
✍️गडचिरोली दि.22 : दावोसमध्ये वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरमचे उद्घाटन झाल्यानंतर मुख्यमंत्री तथा गडचिरोली जिल्ह्याचे पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या नेतृत्त्वात राज्यात गुंतवणूकिचा पहिला करार गडचिरोलीसाठी करण्यात...