प्रभाग क्रमांक सात सिंधी कॉलोनी के डांबर रोड के विरोध के बावजुद भी यहा रोड बनाया गया।नागरिको का कहेना है ऐसा रोड शायद ही कही देखणे मीलेंगा।ये रोड सिंगापूर की तर्ज पर बनाया गया है ऐसा लग रहा।रोड उपर है,और गट्टू नीचे दिख रहे है, रोड को साफ करके जब उसकी मट्टी निकाली गई उसके ढीग बनाकार वही बाजू मे रख दीये गये है। कुश हि दिनो मे वह मट्टी वापस इस रोड के उपर आ जायेगी और रोड पहले जैसा हो जायेगा ऐसा नागरिको का कहना है,सिंधी कॉलोनी के विक्की खत्री का कहना है, घर से जमात खाणे तक ब्रेकर की आवश्यकता है लेकीने वहा कोई ब्रेकर तक नही दीये गये,ब्रेकर ना होणे से युवा लडके अपनी गाडी स्पीड से ले जाते है, जीस वजह से कॉलोनी मे खेलने वाले छोटे बच्चो का एक्सिडेंट हो सकता है।वही सामने ही गोपी गुरुमदास डेंगानी के घर के पाइप तक तोड दिये गये है ,घर मे जो बाथरूम के पाइप थे रोड बनाने से तोड दिये गये है, बाथरूम का पाणी बाहेर रोड पर आ रहा है,गोपी गुरमुखदास डेंगानी ने कहा पाइप तोड दिये हमे पता तक नही होणे दिये, हमारा जो नुकसान हुआ है इसकी भरपाई कोण कर देगा रोड तो बना दिये लेकीन समस्या हमारे लिये रख कर गये है.
??????????????????????
रोड के बाजू मे मटका