देसाईगंज:महाराष्ट्र विधान परिषद नागपूर शिक्षक मतदार संघ आम आदमी पार्टी विधान परिषद सदस्य चुनाव २०२३ के आम आदमी पार्टी के डां देवेंद्र चंद्रसेन वानखड़े पहली बार चुनावी मैदान मे उतरकर ६१८ मत लेकर एन्ट्री की,आज आम आदमी पार्टी देसाईगंज के कार्यकर्ताओ ने इसका स्वागत किया, आम आदमी पार्टी की इस शूरवात को देख कर आज काफी नागरिको ने पक्ष प्रवेश के लिये देसाईगंज ऑफिस मे आये सभी को बहोत खुशी हुई, आम आदमी की इस शुरवात से,आणे वाले नगर परिषद चुनाव मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्तां का हौसला इस चुनाव के बाद और भी बढ गया है, आने वाले नगर परिषद चुनाव मे आम आदमी पार्टी अब पुरी ताकत से लढेगी, देसाईगंज के ऑफीस मे भरत दयलानी,दीपक नागदेवे, अतुल ठाकरे,तबरेज खान, प्रमोद दहिवले, सिद्धार्थ गणवीर, सुशील केशवानी,बंटी मारसिंगे, नाजूक लुटे,सौरव साखरे,आशिष घुटके अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे
