# hutatma smarak desaiganj#हुतात्मा स्मारक { बगीचा} मे पानी टंकी होने के बावजूद पानी सकंट से जुझ रहे बच्चे
देसाईगंज:गर्मी शुरू होने से पहले ही हुतात्मा स्मारक {बगीचा } मे लायबरी मे पढ़ ने वाले बच्चो को पीने के लिये पानी नही मिल रहा है।देसाईगंज शहर मे हुतात्मा स्मारक बगीचे मे रोज शेकडो बच्चे यहा लायबरी मे पढ़ने आते है शेकडो बच्चे बगीचे मे खेलकूद के लिये अपना समय बिताने आते है लेकिन एक हफ्ते से यहा के बच्चो को पानी के समस्या से जुझना पड रहा है।बगीचे मे एक हफ्ते से पीने के पानी की व्यवस्था नही होने से बच्चे अपने घरो से बोतलों में पानी लाने को मजबूर है।यहा बगीचे मे खेलने आने वाले बचों को भी घर से से पानी लाना पड रहा है।यहा के बच्चो ने आम आदमी पार्टी के दीपक नागदेवे से संपर्क किया और यहा के पानी की समस्या के बारे मे बताया।बच्चो का कहेना है आम आदमी पार्टी ही है जो शहर की समस्या को रोज उठाती है इसलिये आप इस समस्या को जल्द ही ठीक करे।आम आदमी पार्टी के दीपक नागदेवे ने बच्चो को पानी की समस्या जल्द ठीक करवाने का आश्वसान दिया।
देसाईगंज हुतात्मा स्मारक मे पानी को तरसते बच्चे
??????????