# desaiganj hetti varshi .देसाईगंज:देसाईगंज के हेटीवीर्षी वॉर्ड मे मनोहर गजभिये के घर के तरफ मे लाईट के खंबे लगाने की मांग आम आदमी पार्टी के पंकज रामटेकेने की है। वॉर्ड के लोगो का कहना है हेटी विर्षी वॉर्ड मे कॉफी जगह पर बिजली के खंबे नही है इससे रात मे अंधेरा रहता है, और लोगो के साथ वारदात की आशंका का रहती है ,आम आदमी पार्टी के पंकज रामटेके ने बताया वॉर्ड के आखरी शोर मे कोई भी लाईट का पोल नही है,वॉर्ड के थोडा ही दूर वैनगंगा नदी है जहा खुले जगह मे जंगल बन गया है वाहासे वॉर्ड मे जंगली सुवर आते है,जंगली जनावर आणे से वॉर्ड के नागरिक परेशान है, लोगो की समस्या पर नगरपरिषद की ओर से कोई संज्ञान नही लिया जा रहा।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के पंकज रामटेके अनिकेत बोरकर, शिवम मेश्राम, अभी ठवरे, ऋतिक लोणारे, अनोज रामटेके, अंशु ठवरे, कौशिक मेश्राम, सनमय गजभिये उपस्थित थे.
?????????????????
