????????????????
desaiganj road# देसाईगंज:रोड मत बनाओ कम से कम पाणी ही दे दो,देसाईगंज मे आंबेडकर स्कुल के सामने के रोड से उडणे वाले धुल से होणे वाली परेशानी सिर्फ हो ही जाणते है जो वहा रहकर पढाई करते है,एक तो बडे गाडीयो के आवाज से स्कुल के बच्चे पहले ही परेशान है,और बाकी की कसर रोड से उडणे वाली धुल
निकाल रही है,जब कभी ऊस रोड से गुजरते है तो स्कुल के कर्मचारी रोड पर पाणी डालते हूए नजर आते है ताकी धुल से बचा जा सगे।
देसाईगंज के सडको को लेकर नागरिको को कई तरह की परेशानी हो रही है, देसाईगंज की जनता रोड से काफी परेशान है, बँक आफ इंडिया के सामने के रोड को लेकर कई बार आंदोलन हुये उसके बावजुद भी इन रोड को थुकपालिश कर सिर्फ मुरुम डालके जेसा का वेसा ही रख दिया गया है,
जीस कारण रोड के सामने वाले वाले स्कुल मे धुल जाती है, स्कुल के बचो के आंखो मे रोड से धुल उडकर बचो के आंखो मे जा रही है, बच्चो के स्वास्थ के साथ खिलवाड हो रहा है इसकी जीमेदारी कोण लेंगा, बच्चो को धुल से बचाने के लिये स्कूल के कर्मचारी, मास्तर रोड पर रोज पाणी डालते हुये दिखाई देते है ताकी धुल से बचा जा सगे,लेकीन इस और किसी का भी ध्यान नही जाता और नाही संबंधित विभाग इस गंभीर विषय पर काम करता है,मजबुरण स्कुल के मास्तर,कर्मचारी ही अपने स्कुल के बच्चो के लिए रोड पर पाणी डालकर मशकत करते हुये दिखाई देते है, बच्चो के स्वास्थ से खिलवाड कब बंद होंगा अब लगता ये स्कुल के बच्चे ही जब रोड पर आकर विरोध करेंगे तब जाकार शायद कोई मासिहा आकार इनकी समस्या सुनेगा..
????????????????