देसाईगंज: ✍️भंडारा जिले के साकोली तालुका के सांगडी के पास सिरेगांव/टोला में मोटरसाइकिल चलाते समय एव्यक्ति की जेब में मोबाइल फोन मे अचानक आग लगने से मौत हो गई, घटना 06 दिसंबर शाम 7 बजे के बीच की है, मृतक का नाम सुरेश भीकाजी संग्रामे, उम्र 54 वर्ष, सिरेगांव/टोला, सकोली जिला, भंडारा बताया जा रहा है,
सुरेश संग्रामे अपने रिश्तेदार के यहां नत्थू गायकवाड के साथ खाना खाने के लिए सिरेगांव/टोला से मोटरसाइकिल से घर से निकल रहा था, तभी सुरेश संग्रामे के शर्ट की जेब में रखे मोबाइल में आग लग गई
मृतक सुरेश भीकाजी संग्रामे गढ़चिरौली जिला परिषद के वडसा पंचायत समिति के अंतर्गत जिला परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय कसारी में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। उनकी आकस्मिक एवं दुर्भाग्यपूर्ण मौत से गांव में शोक व्यक्त किया जा रहा है।(टिप,सावधान: इंटरनेट का काम होते हि नेट बंद करना चाहिए,मोबाइल की बैटरी फुल जाने से मोबाइल के पिछे का कवर ऊपर आ जाता है जिससे सावधान हो जाना चाहिये और तुरंत बैटरी बदलनि चाहिये,चार्जिंग लगा कर मोबाइल का इस्तेमाल ना करे,मोबइल हमेशा पेंट के जेब मे हि रखे,शर्ट के जेब मे रखने हार्ट अटेक आने की संभावना होती है,सोते समय मोबाइल ५ फुट दूर रखे सावधान रहे सतरक रहे)