Desaiganj gurudavara देसाईगंज:गुरू गोबिंद सिंघ जी के प्रकाशोत्सव पर देसाईगंज शहर मे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की और से नगर कीर्तन निकाला गया।गोंदिया से कीर्तन जथा बुलाया गया नागपूर से सुशोभित पालखी को सजाकर देसाईगंज शहर मे सभी भकतो ने शोभायात्रा का लाभ उठाया
सिंधी कॉलोनी गुरुद्वारा से कीर्तन की शुरवात ….
सवा लाख से एक लडाऊ,चिडीयन ते मे बाज तूडाऊ…के जयकारे लगे।सिंधी कॉलोनी गुरुद्वारा से शूरु हुआ नगर कीर्तन शहर के बाजारो से गुजरा ।इस दौराण कर्तब भी दिखाए गए।शाम गुरुद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा पहोच कर पूजा अर्जना की ।

???????????????????