उप संपादक राकेश राकडे
देसाईगंज:✍️दीं ९/४/२०२४ रोजी रविवार को दिन मे 3 बजे के करीब एक ८0 साल की बुजरुग महिला मजूरी का काम कर के अपना घर चलाती है,रविवार बाजार के दिन महिला सब्जी खरेदी के लिए आई थी, अचानक तबीयत खराब लगने लगी और सामने ही एक सीमेन्ट के पत्थर पर बैठ कर आराम कर रही थी,यहा कुछ ही देर मे एक गुलाबी ड्रेस की साड़ी पहनी महिला उनके सामने आकर बात चीत करने लगी,उमर
तकरीबन 28 साल अंदाजे बताई गई,वो महिला ने मोदी सरकार का नाम लेकर मुझे 2 लाख रूपय मिले है अगर आपको भी पैसे मिलने चाहिये तो मै आपकी मदत कर सकती हूं, और भी सरकार की नियोजन की बाते करके गुलाबी साड़ी वाली महिला ने,बुजरुग महिला के गले का सोने की मगि डोरला तकरीब ३५००० रपये का गले का हार चोर कर ले गई,मोदी सरकार की बाते करके यह महिला काफी लोगो को फ़साने की चर्चा भी शहर मे शुरू है, कुछ दिन पहले भी एक महिला जिसके पैर में कोड जैसी बीमारी है उसने चोरी की वारदात दी थी, देसाईगंज शहर मे चर्चा है कि क्या यहा भी चोरो की टोली सक्रिय हो गई है क्या,गुलाबी रंग की साड़ी वाली महिला के ऊपर कलम 379 लगाई गई है, तपास अधिकारि पी आय किरण रासकर इनके नेतृत्वमे पी एस आय धनगर साहेब तपास कर रहे है,