दिल्ली:दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मृतक ASI शंभु दयाल मीणा के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का चेक सौंपा है. बता दें कि मायापुरी थाने में तैनात एएसआई शंभु दयाल बीती 4 जनवरी को एक महिला की शिकायत पर मोबाइल छीनने के आरोपी को पकड़ने गए थे. तभी आरोपी ने चाकू से हमला कर उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया और अस्पताल में उनका निधन हो गया था.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को साउथ-वेस्ट दिल्ली के मधु विहार में रहने वाले मृतक ASI शंभु दयाल मीणा के घर गए. वहां पहुंचकर केजरीवाल ने मृतक ASI के परिवार से मुलाकात की और दिल्ली सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा. बता दें कि मायापुरी थाने में तैनात एएसआई शंभु दयाल बीती 4 जनवरी को एक महिला की शिकायत पर मोबाइल छीनने के आरोपी को पकड़ने गए थे. तभी आरोपी ने चाकू से हमला कर उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया और अस्पताल में उनका निधन हो गया था.इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एएसआई शहीद शंभु दयाल ने बड़ी बहादुरी से जनता की सेवा की. उनकी शहादत व हिम्मत को पूरी दिल्ली और देश सलाम करता है. आज के जमाने में ऐसे बहुत कम लोग हैं, जो अपनी जान दांव पर लगा कर समाज की सेवा करें. इसके बाद केजरीवाल ने उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा. केजरीवाल ने कहा कि हम भविष्य में भी उनके परिवार के साथ खड़े हैं. इस दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और स्थानीय विधायक भावना गौड़ भी मौजूद रहे.
✍️गडचिरोली :निवडणुकांचे बिगुल वाजलं असून विधानसभा निवडणुकीसाठी सर्व राजकीय पक्ष जोरदार तयारीला लागले आहेत.
राजकीय पक्ष अनेक बैठका, पत्रकार परिषद घेत आहेत. याच पार्श्वभूमीवर आता...
मुबई : विधानसभा निवडणुकीसाठी घडामोडींना वेग आला आहे. महाविकास आघाडीकडून याद्या जाहीर करण्याचा धमाका सुरू झाला
त्यानंतर आता महायुतीतून भाजपकडून दुसरी यादी जाहीर झाली आहे....