????????
महाराष्ट्र मे सभी राशन कार्ड धारक को एक जानेवारी से राष्ट्रीय अन्नधान्य सुरक्षाअंतर्गत मिलने वाला राशन फ्री मे हो गया है, राशन के लिये किसी भी व्यक्ती को राशन दुकानदार को पैसा देने की आवश्यकता नही है।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत नई योजना से करोडो लाभार्थी को मुप्त मे राशन कराया गया है।इस के राज्य और केंद्र सरकार के बीच समाझोता हो गया है।यह योजना आबादी के गरीब वर्गो के लिये है।ये योजना अगले एक साल तक मूफ्त मे मिलेगी .
नए साल के पहले दिन से ही राशन कार्डधारकों (Ration Card Holders) को कई तरह की सुविधाएं (Facilities) देना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत अब लाभुकों (Beneficiaries) को फ्री में राशन (Free Ration) मिलना शुरू हो गया है. केंद्र सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय ने कहा है कि दिसंबर 2022 के वितरण को भी एक जनवरी 2023 से शुरू किया गया है. लाभुकों को अब कोई शुल्क अदा नहीं करना पड़ेगा.
????????????????
भरत दयलानी
7387000414
